Makar Sankranti Status Wishes SMS in Hindi - मकर संक्रांति की शुभकामनाएं


आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं, यह त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाता है और बड़े धुम धाम से इस त्योहार को मनाया जाता है, भारत मे खास कर गुजरात के अहमदाबाद शहर में हर वर्ष देश विदेश के लोग यहाँ पतंग उड़ाने के लिए आते है।

ये मकर संक्रांति का पर्व त्योहार ही कुछ ऐसा है जिससे हर कोई व्यक्ति उमंग उल्लास से उठ पतंग उड़ाता है और बड़ा मजा आता है।

Makar Sankranti क्यों मनाई जाती है?

क्योंकि मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर रेखा में प्रवेश करता है इसी वजह से यह पर्व मनाया जाता है।

इस दिन लोगो के घर मे गुड़ और तिल के लड्डू बनते है और अनेक प्रकार की मिठाई और पकवानादी बनाया जाता है। छोटे बच्चों से लेकर युवा तक makar sankranti को पतंग उड़ाते है।

Makar Sankranti Status Wishes SMS in Hindi - मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

Makar Sankranti status wishes in hindi
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार..

Happy Makar Sankranti Quotes

ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।
Makar Sankranti whatsapp status in hindi
खुले आसमा में जमीं से बात न करो,जी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो,
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!

Makar Sankranti Status 2021

मीठे गुड़ में मिल गये तिल,
उडी पतंग और खिल गये दिल,
हर दिन सुख और हर पल शांति
मुबारक हो आपको ये मकरसंक्रांति
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।
Makar Sankranti Status
तील हम है,और गुड़ हो आप,मिठाई हम है,और मिठास हो आप,इस साल के पहले त्योंहार सेहो रही आज शुरुआत…आपको हमारी ओर से 
Happy Makar Sankrati
50+ Happy Makar Sankranti Status in Hindi 2021
Makar Sankranti wishes sms in hindi
त्यौहार नहीं होता अपना परायात्यौहार है वही जिसे सबने मनायातो मिला के गुड़ में तिलपतंग संग उड़ जाने दो दिलहैप्पी मकर संक्रांति 2021
Happy Makar Sankranti status wishes for all of you in this makar Sankranti special for you..
  1. Nice Article Thankyou Very Much sharing this great information.

    I read your all article and it is a inspiration for me and other user's,
    you are doing hard work for other users providing great information.

    again thank you very much for sharing this is such a great information
    Download Web designs 🖥️🌀
    High Quality

    जवाब देंहटाएं