50+ Happy Makar Sankranti Status in Hindi 2023


Happy Makar Sankranti Status : आप सभी बंधुओ को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, इस लेख में आप मकर संक्रांति के स्टेटस, शायरी, Quotes, SMS, Messages, Greeting and wishes, Happy makar sankranti wishes images को आप अपने बंधुओ, मित्र एवं परिवार वालो के साथ WhatsApp, Facebook, Instagram Status शेयर कर सकते है।

50+ Happy Makar Sankranti Status in Hindi 2023 - Whatsapp Shayari

Happy Makar Sankranti Status in Hindi 2021, Wishes, SMS, Messages, Quotes, Shayari for Whatsapp

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,

टूटे ना कभी डोर विश्वास की,

छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,

जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की... 

happy makar sankranti

 

Look Outside

It’s so pleasant!

Sun Smiling For you

Trees Dancing for you

Birds singing for you

Because I requested them All to wish You

HAPPY MAKAR SANKRANTi!

 Uttarayan Whatsapp status in hindi

Wishing u a Very Very Makar Sakranti as well.

May this harvest season bring you prosperity

And help you to fly high like a kite

Let us celebrate together.

Happy Makar Sankranti Status in Gujarati

Makar Sankranti Wishes Quotes

मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL,

उड़ी पतंग और खिल गया DiL…

चलो उड़ाये पतंग सबलोग Mil…

Happy Uttarayan


पल पल सुनहरें फूल खिले,
कभी न हो काँटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रान्ति पर हमारी यही शुभकामना...


सूर्य उत्तर की ओर सफर शुरू होता है,

उन्होंने कहा कि इस साल भर के सभी खुशी बनाता है,

आप और आपके परिवार को मेरी तरफ से मकर सङ्क्रान्ति की ढेर सारी शुभकामनाएं है...


Makar Sankranti Love status - Makar Sankranti Shayari For Girlfriend


पतंग उड़ाने से पहले ये जान लेना था
कि इस की असल है क्या और माहियत क्या है
बहुत नहीफ़ सी दो बाँस की खपंचें हैं
और उन से लिपटा मुरब्बे में ना-तवाँ काग़ज़
ये जिस के दम पे हवा में कुलेलें भरती है
ज़रा सी ज़र्ब से वो डोर टूट जाती है
पतंग कट गई तो इस का इतना ग़म क्यूँ है
पतंग उड़ाने से पहले ये जान लेना था
कि इस की असल है क्या और माहियत क्या है...

 (Makar Shankranti ghazal in hindi)

पतंग, डोर और चरखी
सबकुछ था,
बस उसके घर के ओर
हवा ही नहीं चली...

 Happy Uttarayan Status Shayari in Hindi

कल पतंग उस ने जो बाज़ार से मँगवा भेजा,

सादा माँझे का उसे माह ने गोला भेजा...

 

सारी दुनिया भूला के रूह को मेरे संग कर दो,

मेरे धागे से बंध जाओ खुद को पतंग कर दो....

 

Makar Sankranti Text SMS in Hindi


पतंग भी तुम्हारी तरह ही निकली,

जरा-सी हवा क्या लगी, साली उड़ने लगी...

Makar Sankranti Shayari in hindi text

अपनी कमजोरियों का जिक्र

कभी भी न करना जमाने से,

लोग कटी पतंगों को जमकर

लुटा करते हैं !!

 

Makar Sankranti Messages in Hindi


आप पर सूर्य देवता के आशीर्वाद की कृपा बनी रहे और आपका जीवन खुशी की अनन्त सूर्य किरणों से भर जाए!

सभी लोगों को मिले सन्मति, आज है मकर संक्रांति,

मित्रों उठ गया है दिनकर, चलो उडाये पतंग मिलकर

Makar sankranti quotes in hindi, happy uttarayan status in hindi, ghazal, uttarayan shayari in hindi

मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब.., 

गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है…!!!


ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।

इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।

जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।

तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।

तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।

मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी....

 मकर संक्रांति मुबारक शायरी स्टेटस इन हिंदी

फिर पूछना कि कैसे भटकती है ज़िंदगी,

पहले किसी पतंग की मानिंद कट के देख...


सभी दोस्तों को मकर सङ्क्रान्ति के पावन पर्व की शुभकामनाये

आपका दिन शुभ और मंगलमय हो ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ...

Makar Sankranti wishes in hindi


मुंगफली की खुश्बु

और गुड़ की मिठास,

दिलों में खुशी और,

अपनो का प्यार,

मुबारक हो आपको,

मकर संक्रांति का त्योंहार।

 

Makar Sankranti Quotes in Hindi


पल पल सुनहरे फूल खिले, 

कभी ना हो कांटों का सामना, 

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, 

संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना। 

हैप्पी मकर संक्रांति...


Happy Makar Sankranti Quotes In Gujarati - Uttarayan wishes SMS

सभी लोगों को मिले सन्मति,

आज है मकर संक्रांति,

मित्रों उठ गया है दिनकर,

चलो उडाये पतंग मिलकर...

Makar sankranti whatsapp status in hindi, uttarayan status in hindi

सुंदर कर्म, शुभ पर्व,

हर पल सुख और हर दिन शान्ति,

आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति....

Happy Makar Sankranti


बाम-ए-फ़लक पे गर वो उड़ाता नहीं पतंग,

ख़ुर्शीद ओ माह डोर के फिर किस की गोले हैं...

 

Makar Sankranti Status For Whatsapp


मैं हूँ पतंग-ए-काग़ज़ी डोर है उस के हाथ में,

चाहा इधर घटा दिया चाहा उधर बढ़ा दिया...


Meethe gur mein mil gaye til,

Udi patang aur khil gaye dil,

Har pal sukh aur har din shaanti,

Aap sab ke liye laaye Makar Sankranti


Sab friend ko mile sanmati

Aaj hai makar sankranti

Sweet friend ug gaya dinkar

Udae patang hum milkar

Aakash ho patang se ata

Sunao wo mara wo kata

All friends aap sabhi ko…

Happy Makar Sankranti.

Happy Uttarayan wishes SMS, Quotes, Messages in English

May the sun radiate

Peace, prosperity and

Happiness in your life on

Makar sankranti and always!


SANKRANTI:

S: Success

A: Achievement

N: Naturalness

K: Kite

R: Realization

A: Attainment

N: Naturalness

T: Triumph

I: Intelligent

Happy Makar Sankranti to all of you...


Thanks For reading Happy Makar Sankranti Status in Hindi for 2023, please check a new latest updates of festival and many type of whatsapp status, shayari, poem, ghazal etc.


Read Also: