तेरी यादों को प्यार करती हूं Lyrics : Anjum Rahbar


अंजुम रहबर शेर इन हिंदी

तेरी यादों को प्यार करती हूं,
सो जनम भी निसार करती हूं
तुझको फुर्सत मिले तो आ जाना,
में तेरा इंतज़ार करती हूं..

ये किसी नाम का नहीं होता,
ये किसी धाम का नहीं होता,
प्यार में जब तलाक नहीं टूटे,
दिल किसी काम का नहीं होता

अपनी आंखों को चार मत करना,
तुम सितारे शुमार मत करना,
लड़कियों मुझको तज़ुर्बा है बहुत,
मशवरा है के प्यार मत करना...

~अंजुम रहबर

एक टिप्पणी भेजें