अंजुम रहबर की कविता - Top Poem Of Anjum Rahbar
Top Latest Poem Of Anjum Rahbar
अपनी बातों पे खुद गौर करले,
और सोचे ये क्या कह रहे हैं,
पहले अपने गरेबाँ में झाँके,
जो हमें बेवफ़ा कह रहे हैं...
दिल जो टूटा तो कुछ ग़म नहीं है,
तुमको पहचाना ये कम नहीं है,
तुम जिसे जीत कहते हो अपनी,
हम उसे तज़ुर्बा कह रहे हैं...
जिंदगी से बहोत दूरियां हैं,
जिंदा रहना भी मजबूरियां हैं,
उनके हालात भी कोई देखे
जहर को जो दवा कह रहे हैं...
~ अंजुम रहबर
अंजुम रहबर की और कविताएं पढ़े
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें