26 January Republic Day Message (Speech) In Hindi
सभी भारतवासियो को गणतंत्र दिन की शुभकामनाएं, ये 26 January republic day message काफी जबरदस्त लिखा है जो मंजरी सोनी जी ने लिखा हुआ है, ये दोस्तो काफी समझने वाली बात है और काफी अच्छा मैसेज है जिससे आपको भी पता चलेगा कि हमारे 26 जनवरी गणतंत्र के दिन क्या करना चाहियें और असलियत में सिर्फ भाषण ही सुनाये जाते है शायद ही कोई इन् भाषणों का अमल करता हो खुद कहने वाला भी अमल नही करता आज के समय मे इसलिए ज्यादा से ज्यादा शेयर करे इसको, ताकि लोग भी इस मेंंसेज से कुुुछ समझ पाए।
26 January Republic Day Message (Speech) In Hindi - सभी भारतवासियो के लिए
सारा सामान निकाल कर जांच लो और जमा दो, ध्यान रहे कल सुबह कुछ परेशानी ना हो।''जैसे ही ये आवाज़ आई अलमारी के अंदर कुछ हलचल सी होने लगी। अलमारी में रखा तीरंगा मुस्कुराया और देशभक्ति गीतों की कैसेटों से बोला आज तारीख क्या हैं ? तो जवाब मिला,जनाब 5 महीने बीत चुके है, अब आप समझ जाइए तारीख क्या होगी ।
तभी हमारे इतिहास को गौरान्वित करने वाले महापुरूषो की तस्वीर थामे खड़ी फ्रेम बोली "25 जनवरी है आज और कल 26 जनवरी हमारा संविधान दिवस" इतने में उबासी लेते हुए संविधान की किताब बोली ''क्यों शोर मचा रहे हो, अच्छा भला सो रहा था'', तब तिरंगा बोला ''हॉ तुम तो सच में सो ही रहे हो'', ''भाई अब आप फिर से ना शुरू हो जाए, मैं तो सिर्फ एक किताब हुँ'' चिड़ते हुए संविधान की किताब बोली।
कल तो खुशी का दिन है आप इतने गुस्से में क्यों है? कैसेटों ने सवाल किया । किस बात कि खुशी खुशी तो तब होती जब मेरी शान को संभाला जाता मेरे रंगो को धर्मो में ना बॉंटकर उनके मतलब को समझा जाता, हर साल आज के दिन एक सा भाषण देने की जगह उन भाषणों की बातों पर अम्ल किया जाता, कितनी खुशी होती जब मेरा देश का एक भी नागरीक भुखा नहीं सोता, कितनी खुशी होती जब हर बच्चा शिक्षित होता, मेरी हर बेटी सुरक्षित होती, कितना चैन मिलता जब कल का दिन जिम्मेदारी पुरी करने की वज़ह मुझे शान, सम्मान अौर गर्व के साथ लहराया जाता अौर सिर्फ़ कल ही नहीं रोज देशभक्ति गाने बजाए जाते और स्वर्णिम् इतिहास लिखने वाले महापुरूष को रोज याद किया जाता आजाद हवा में सॉंस ले पाने के लिए रोज उनका शुक्रिया अदा किया जाता।
लेकिन एेसा कुछ नहीं हैं ये निकम्मे तो मेरी प्यारी भारत माँ को ख़ून के आँसु रुला रहे हैं, दंगे फ़साद हर जगह अशांति फैला रहे हैं। धर्मों के नाम पर लड़कर इंसानियत को शर्म सार कर रहे हैं। तिरंगा अपनी बात कह ही रहा था कि इतने में आफिस के कर्मचारी ने अलमारी खोल दी और हर साल की तरह 26 जनवरी का सामान बोलते हुए उन सब को उठाया और सजा दिया मेज़ पर। दुसरे दिन हर साल की तरह नियमित कार्यक्रम हुआ नेताजी का नियमित भाषण अौर फिर अगले 6 महीनो के लिए देशभक्ति की जिम्मेदारी से मुक्ति पा ली गई।
- Happy Republic Day Shayari, Quotes, SMS, Wishes In Gujarati - 26 January
- Happy Republic Day Quotes In Hindi | 26 January Message, Wishes SMS
- Happy Republic Day Quotes, SMS, Wishes In Hindi [26 January 2019 Latest]
अगर आपको ये 26 January Republic Day Message या Speech अच्छा लगा हो तो कृपया शेयर जरूर करे।
Thanks for the post it was very informative.
जवाब देंहटाएंSuch a Wonderful Info IN This Blog
जवाब देंहटाएंDigital Marketing Agency In Faridabad
I Read This Blog And IN THis Blog Such A Awesome Info
जवाब देंहटाएंBest Gynecologist in Allahabad
Nice post Thanks for Sharing SarkariRikti
जवाब देंहटाएं