Example Of Law Of Attraction Hindi me


Motivational story in Hindi

है दोस्तों
आज हम बात करेंगे Law of attraction के example की।

मेने कल जो आपको बताया था की में आपको example बताऊंगा।

अगर आपने वो पोस्ट नहीं पढ़ी तो
 यहाँ पे क्लिक करे 

ये पोस्ट से आपको समज में आ जायेगा की  में उस पोस्ट में क्या कहना चाहता था 

ये बात हे दो दोस्तों की दो दोस्त होते हे एक बोलता हे की चल हम दोनों law of attraction try करते हे। तो वो बोलता हे चलो ठीक हे।

तो दोनों के बिच 1 साल गुजरता हे दोनों फ़्रेन्ड अलग अलग हो जाते हे।
में आपको उन दोनोंके नाम बता देता हु ऐसेही क्योंकि आपको पूरी पोस्ट समज में आ सके।

1 का नाम हे दीपक और दूसरे का नाम हे राजेश

अब दीपक और राजेश एक दूसरे से अलग अलग हे। राजेश law of attraction का उपयोग एक बड़े से बंगले(House) पे करता हे।

उसी तरह दीपक भी बंगले की और law of attraction को उपयोग करता हे लेकिन उन दोनों की बात में बड़ा अंतर हे।

अब आगे ये होता हे की राजेश रोज सोचता रहता की मेरे पास बंगला हे। वो फिल करता हे की मेरे बंगले में में गम रहा हु। और मेरे बंगले में बहोत बड़ा गार्डन हे पार्किंग हे उसमे। बहोत सोचता हे फिल करता हे।

और दूसरी तरफ दीपक कुछ अलग ही करता हे। दीपक अपने आप से पूछ लेता हे की मुझे बंगला क्यों चाहिए? और उसके अंदर से ही जवाब आता हे की में भी एक सफल इंसान हु फिरसे ये वही सवाल करता हे की क्यों में ये दूसरे लोगो को दिखाना चाहता हु की में भी सक्सेस फूल इंसान हु?

बादमे उसका जवाब ही कुछ नहीं होता हे।
तो वो अब अपना पुरे पूरा law of attraction अपने भविष्य पे दाल देता हे।

अब वो पढाई पे ध्यान देता हे वो डॉक्टर बनना चाहता हे अब वो बहोती महनत करता हे बहोत पढाई करके अब वो डॉक्टर बन ही जाता हे।

अब बात आती हे राजेश की राजेश का  अब बाडा सा बंगला उसका दिसायर बन चूका हे अब हुसे हर हाल में बंगला चाहिए ही।
अब ये कैसे भी करके बंगला खरीद लेता हे तो उसको लगता हे की law of attraction कर गया हे अब ये उसकी लालच बन चुकी हे।
अब आप ये सोचिये की अगर उसको बड़ा सा बंगला नहीं मिला तो अरे भाई पागल हो जाएगा उसे कुछ भी पता नहीं चलेगा की ये में कया कर रहा हु ? सब कुछ चला जाएगा।

अब बात आई दूसरी तरफ दीपक की दीपक अब बड़ा सा डॉक्टर बन चूका हे अब उसके पास इतना पेसा पड़ा हे की वो चाहे वो ले सकता हे । अरे भाई वो इस 4-5 बंगले सोचे तो एक चुटकी में ले सकता हे क्यूकी उसने पुरे का पूरा law of attraction अपने काम में लगा दिया। और वो एक सफल इंसान बन गया।

अब राजेश की लालच बढ़ गई तो समज लो की उसको बड़ा सा बंगला मिल भी गया तो वो
चेन से जी भी नही पायेगा। उसके पास कोई रास्ता भी नहीं होगा।

और जहापे हम दीपक की बात करेतो वोह बहोत कुछ कर सकता हे।

में आपको सिंपल समजाना चाहता हु की आप अपने काम पे लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन को डाले नहीं कोइ राजेश की तरह बंगले पे आप अपने काम पे जब से लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन अप्लाई करोगे तो आप जो नहीं सोचा होगा वो भी चीज़ आपके पास दोड़के चली आएगी।

दोस्तों आज मेने ये आपको अछि तरह उदाहरण देकर आपको समजाया तो शेयर करना मत भूले

अगर आपके पास भी इसी कोई feedback और Question हे वो हमारे साथ जरूर शेयर करिये ताकि हम सभी लोगो तक पंहुचा सके
हमारा मेल हे
इ-मेल - Vivekdarji07@gmail.com