Best Poem On Child Girl in Hindi | कहानी मेरी ज़िन्दगी की
Best Poem on Child girl in hindi
एक छोटी सी दुनिया थी खुशियों से भरी,
न जाने उसमे क्यों मुश्किलें आ पड़ी,
छूट गया बचपन हालातों में कहीं,
वक्त से पहले में हो गई बड़ी...
वक्त से पहले में हो गई बड़ी...
उन हाथों ने जिम्मेदारी की बेड़िया पहन ली,
जिन आँखों मे उड़ने के सपने थे कभी,
उन आँखों ने सपनों से नज़रें फेर ली,
छूट गया बचपन हालातों में कहीं,
वक्त से पहले में हो गई बड़ी...
संघर्ष था बहुत हर राह पर मुसीबतें थी खड़ी,
वक्त बदल उतरी मैं हर इम्तिहान में खरी,
साथ दिया ईश्वर ने मेने हर लड़ाई जीत ली,
छूट गया बचपन हालातों में कहीं,
वक्त से पहले में हो गई बड़ी...
खत्म नहीं हुई अभी संघर्ष की घड़ी,
आगे भी राह में मुश्किलें है बड़ी,
अपनी हर गलती से मैने सीख ली,
हमारे साहस के आगे हर मुश्किल है छोटी,
हँसते-हँसाते अब बीते ये ज़िन्दगी,
छूट गया बचपन हालातों में कहीं,
वक्त से पहले में हो गई बड़ी...
आगे भी राह में मुश्किलें है बड़ी,
अपनी हर गलती से मैने सीख ली,
हमारे साहस के आगे हर मुश्किल है छोटी,
हँसते-हँसाते अब बीते ये ज़िन्दगी,
छूट गया बचपन हालातों में कहीं,
वक्त से पहले में हो गई बड़ी...
~ रूपल सिंह
Thank you so much ����
जवाब देंहटाएंWelcome Ji...
हटाएं