भाई दूज/भाई बीज का महत्व हिंदी में


भाई बीज का महत्व हिंदी में

भाई दूज का महत्व और कैसे मनाई जाती है

"भाई बिज" कहो या "भाई दूज" कहो सब एक ही हे।
तो आज हम बात करेंगे बाई दूज की।
और उसका महत्त्व जानेंगे।

'भाई दूज' हिंदुओं का प्रसिद्द त्यौहार है।

यह त्यौहार दीवाली के दो दिन पश्चात मनाया जाता है। यह हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है।

इस दिनसे पांच दिन के दीवाली त्यौहार का समापन हो जाता है।

भाई दूज के दिन बहनें अपने भाइयों को टीका लगाती हैं तथा उनकी समृद्धि, स्वास्थ्य एवं सम्पन्नताकी कामना करती हैं।

भाई भी इस दिन बहन को यथाशक्ति उपहार देकर उसकी कुशलता एवं सुरक्षा का वचन देते हैं। यह दिन भाई-बहन के मध्य पवित्र प्रेम-बंधन का प्रतीक है।

सुभ भाई बिज आपको ढेर सारी सुभकामना ।

एक टिप्पणी भेजें